¡Sorpréndeme!

Norovirus और Coronavirus के एक जैसे Symptoms, ऐसे करें अंतर | Boldsky

2021-07-25 26 Dailymotion

दुनिया के कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नोरोवायरस संक्रमण ने भी डॉक्टरों की चिंता बढ़ा दी है। इंग्लैंड में पिछले दिनों नोरोवायरस के सामने आए 154 मामलों के बाद से स्वास्थ्य संगठन अलर्ट पर हैं। नोरोवायरस को 'विंटर वामिटिंग बग' के नाम से भी जाना जाता है। (सीडीसी) के अनुसार दस्त, उल्टी-मतली और पेट दर्द नोरोवायरस के सामान्य लक्षण हो सकते हैं। कोरोना के नए वैरिएंट्स के लक्षण भी इससे मिलते जुलते हैं। ऐसे में लोगों के मन में सवाल हैं कि आखिर यह कैसे पता किया जा सकता है कि व्यक्ति नोरोवायरस से संक्रमित है या फिर कोरोनावायरस से?

#Coronavirus #Norovirus